इस तारीख से शुरू होगी चारधाम यात्रा 2025, इस दिन खुलेंगे चार धाम के कपाट

0
12
Chardham Yatra 2025 will start from this date, the doors of Char Dham will open on this day
Chardham Yatra 2025 will start from this date, the doors of Char Dham will open on this day(Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की तारीख का ऐलान हो गया है। चारधाम यात्रा के अंतर्गत बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम आते हैं और प्रतिवर्ष लाखों की तादाद में यहां लोग दर्शन के लिए आते हैं।‌ वही अब चार धाम के सहित मंदिरो के कपाट खुलने की तिथियों का भी ऐलान हो गया है।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का मूहर्त निकाला गया। जिसके अनुसार 2 भी को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुल जाएंगे। इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को पड़ रही है तो इसी के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा 2025 शुरू हो जाएगी।

बताते चलें कि केदारनाथ धाम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। वहीं बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है। गंगोत्री मां गंगा और यमुनोत्री मां यमुना नदी के उद्गम स्थल माने जाते हैं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here