जेल जाते वक्त मुस्कुराता दिखा लड़की को जिंदा जलाने वाला शाहरुख, वायरल फोटो पर भड़क गए लोग

0
1966
Shahrukh, who burnt the girl alive, smiling while going to jail, people got furious over the viral photo
Shahrukh, who burnt the girl alive, smiling while going to jail, people got furious over the viral photo
Advertisement

झारखंड के दुमका जिले की अंकिता सिंह की हत्या का मामला बढ़ता जा रहा है। इस बीच अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले आरोपी शाहरुख की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। इसमें आरोपी शाहरुख पुलिस की गिरफ्त में मुस्कुराता नजर आ रहा। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।

अंकिता की हत्या का आरोपी शाहरुख को जब पुलिस जेल ले जाने के लिए गाड़ी में बैठा रही थी तो उसके चेहरे पर शिकन नाम की कोई चीज नहीं थी बल्कि वाह मुस्कुराता नजर आ रहा था। इस तस्वीर को सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया। सोशल मीडिया यूजर्स झारखंड सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने ऐसे व्यक्ति के लिए फांसी की मांग की है।

परी फाउंडेशन की फाउंडर योगिता भयाना ने आरोपी के वीडियो को शेयर कर लिखा कि यह नरभक्षी, दानव कैसे मुस्करा रहा है जैसे कोई मेडल जीत कर लाया हो,इसने झारखंड दुमका की एक लड़की को ज़िंदा जलाने का गुनाह किया है। इस दरिंदें को फांसी कब होगी? पत्रकार साक्षी जोशी लिखती हैं कि अंकिता के हत्या का आरोपी शाहरुख पुलिस कस्टडी में मुस्कुराता हुआ पाया गया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हो जाते हैं? झारखंड सरकार को सख्त सजा दिलाने का काम करना चाहिए, एकतरफा प्यार में इस हैवान ने उसे जिंदा जला दिया। सोच कर ही रूह कांपती है।

एक तरफा प्यार में पागल शाहरुख ने 22 अगस्त से पहले अंकिता को फोन करके धमकी देते हुए कहा था कि मैं तुम्हारे घर आ रहा हूं। इस बात की जानकारी अंकिता ने अपने परिवार वालों को दे दी थी। जिसके बाद 23 अगस्त की सुबह 4 बजे शाहरुख अंकिता के कमरे में खिड़की के रास्ते घुस जाता है, उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देता है। बुरी तरह जल चुकी अंकिता को दुमका के एक अस्पताल ले जाया जाता है और उसके बाद रांची के रिम्स में भेज दिया जाता है। इलाज के दौरान अंकिता जिंदगी की जंग हार गई। इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने हेमंत सोरेन सरकार को घेरने की कोशिश की है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here