हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की को साथ देख इस्लामी भीड़ ने किया हमला: की पिटाई और गाली-गलौच, बेख़ौफ़ होकर वीडियो भी बनाया

0
121
Seeing a Hindu boy and a Muslim girl together, an Islamic mob attacked them: thrashed and abused them, fearlessly made a video
Seeing a Hindu boy and a Muslim girl together, an Islamic mob attacked them: thrashed and abused them, fearlessly made a video

गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम लड़की और हिंदू युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हिंदू युवक मुस्लिम लड़की के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों ने दोनों को पकड़ लिया और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

मामला अहमदाबाद के दानीलिमडा इलाके में स्थित चिराग हाई स्कूल के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में लड़की बुर्के से अपने चेहरे को ढँकती नजर आ रही है। लेकिन इस्लामिक कट्टरपंथियों की भीड़ बुर्का हटाकर उसके साथ मारपीट कर रही है। साथ ही उन्हें वीडियो बनाने के लिए कहते सुना जा सकता है। लोगों को यह भी कहना था कि वह इस बारे में लड़की और लड़के के माँ-बाप को बताएँगे।

वहीं हिंदू युवक भी खड़ा नजर आ रहा है। मुस्लिम भीड़ उसके साथ भी गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर रही है। लड़का जब फोन लगाने की कोशिश करता है तो एक युवक उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ फोन छीनने की धमकी दे रहा है। मुस्लिम भीड़ हिंदू युवक पर लगातार थप्पड़ मारकर पूछ रही है कि वह लड़की को लेकर कहाँ जा रहा था और उसका नाम क्या है? वीडियो वायरल होने के बाद लोग गुजरात पुलिस से कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि इससे पहले वडोदरा पुलिस ने मुस्लिम युवकों के ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो हिंदू लड़कों के साथ मेलजोल रखने वाली मुस्लिम लड़कियों को निशाना बनाते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे। ये लोग बाकायदा व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर इन लड़कियों का वीडियो रिकॉर्ड करते थे और उनके परिवारों को भी ब्लैकमेल करते थे। इस मामले में मुस्तकिन, नजूमियाँ और साहिल शेख नाम के तीन मुस्लिम युवक गिरफ्तार हुए हैं।

 

ये लोग बेहद शातिर तरीके से काम करते थे, ये किसी ग्रुप को तीन-चार माह चलाते थे, फिर उसे डिलीट करके नया ग्रुप बना लेते थे। पुलिस को ऐसा ही एक ग्रुप ‘आर्मी ऑफ मेहँदी’ नाम से मिला, जिसके तीन एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पहचान मुस्तकिन इम्तियाज शेख, बुरानवाला नजूमियाँ सैयद और साहिल शाहबुद्दीन शेख के रूप में की गई है।

 

इस मामले में IPC की धारा 153ए, 201 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों के फोन जब्त कर उन्हें लैब में जाँच के लिए भेजा गया है, ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके। पुलिस ने बताया कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि ये आरोपी शहर में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने की भी साजिश रच रहे थे। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जाँच कर रही है ताकि सांप्रदायिक शांति बनी रहे।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here