पहले पिलाई चाय, फिर बेहोश करके प्राइवेट पार्ट काट दिया, शामली के टेलर शहजाद ने दर्द से कराहते हुए 2 किन्नरों पर लगाया आरोप, FIR दर्ज

0
2022
Transgender chop tailors genitals in shamli
Transgender chop tailors genitals in shamli
Advertisement

उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक भयावह घटना सामने आई है जहां ट्रांसजेंडरों ने कपड़े खरीदने के बहाने एक शख्स के गुप्तांग काट दिए. फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। साक्ष्य के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित जब्बार शामली क्षेत्र के सोंटा रसूलपुर गांव का रहने वाला है. वह शादीशुदा है और दर्जी का काम करता है। जब्बार दो ट्रांसजेंडर, पिंकी और रेशमा से अच्छी तरह परिचित था, जो थानाभवन और गढ़ीपुख्त में रहते थे।

थानाभवन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए उसने कहा कि वह किसी काम से थानाभवन गया था जहां उसने पिंकी और रेशमा को देखा। शामली से कपड़े खरीदने के बहाने उसे अपने साथ कार में बिठाया। कार में चार अन्य भी बैठे थे।

पीड़ित ने तब आरोप लगाया कि रास्ते में उसे नशीला चाय पिलाई गई, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसका प्राइवेट पार्ट काट कर थानाभवन जिले की चीनी मिल के पास फेंक दिया.

पीड़िता ने कहा कि पिंकी और रेशमा ने उसे कपड़े लेने के लिए शामली जाने को कहा। उन्होंने उसे चाय पिलाई। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्होंने चाय में क्या मिलाया है, लेकिन उन्हें घबराहट होने लगी और फिर उन्होंने बाद में उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

होश में आते ही पीड़िता ने अपने परिवार को फोन किया। वे उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि उनकी हालत नाजुक है।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर एएसपी शामली ओपी सिंह ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 328 और 326 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सबूत के आधार पर मामले में जांच चल रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here