कमलेश का सपना था सेना में जाकर देश सेवा करना परंतु चयनित ना होने पर कमलेश ने अपना जीवन ही समाप्त कर दिया उत्तराखंड की 21 वर्षीय युवक कमलेश गोस्वामी ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयन होने की कारण खुदकुशी कर ली ।
बागेश्वर कपकोट निवासी कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी अग्निवीर बनकर देश सेवा करना चाहता था जिसके लिए कमलेश काफी समय से तैयारी कर रहा था काफी मेहनत के बावजूद भी जब कमलेश का चयन ना हुआ तो कमलेश ने जिंदगी से हार मान ली और खुदकुशी कर ली। कमलेश के द्वारा इस कदम को उठाए जाने की परिवार जनों को उम्मीद नहीं थी
बीते सोमवार को अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम आया जिसमें कि कमलेश को भी आशा थी कि वह परीक्षा में पास हो गया होगा परंतु लिस्ट में अपना नाम न पाकर कमलेश बेहद दुखी था ,वह अंदर से इतना टूट गया कि उसने जिंदगी से हार मान ली।
जानकारी के मुताबिक कमलेश ने खुद को कमरे में बंद बंद किया किया और जहर खाकर खुदकुशी कर ली कमलेश के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है बेटे की मौत के कारण परिवार में मातम पसरा हुआ है