उत्तराखंड: अग्निवीर नही बन सका तो 21 साल के कमलेश ने दे दी जान

0
1779
Bageshwar kamlesh goshwami commits suicide for not becoming agniveer
Bageshwar kamlesh goshwami commits suicide for not becoming agniveer (Image Credit: Social Media)
Advertisement

कमलेश का सपना था सेना में जाकर देश सेवा करना परंतु चयनित ना होने पर कमलेश ने अपना जीवन ही समाप्त कर दिया उत्तराखंड की 21 वर्षीय युवक कमलेश गोस्वामी ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयन होने की कारण खुदकुशी कर ली ।

बागेश्वर कपकोट निवासी कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी अग्निवीर बनकर देश सेवा करना चाहता था जिसके लिए कमलेश काफी समय से तैयारी कर रहा था काफी मेहनत के बावजूद भी जब कमलेश का चयन ना हुआ तो कमलेश ने जिंदगी से हार मान ली और खुदकुशी कर ली। कमलेश के द्वारा इस कदम को उठाए जाने की परिवार जनों को उम्मीद नहीं थी

बीते सोमवार को अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम आया जिसमें कि कमलेश को भी आशा थी कि वह परीक्षा में पास हो गया होगा परंतु लिस्ट में अपना नाम न पाकर कमलेश बेहद दुखी था ,वह अंदर से इतना टूट गया कि उसने जिंदगी से हार मान ली।

जानकारी के मुताबिक कमलेश ने खुद को कमरे में बंद बंद किया किया और जहर खाकर खुदकुशी कर ली कमलेश के परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है बेटे की मौत के कारण परिवार में मातम पसरा हुआ है

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here