राज्य के हरिद्वार जनपद से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है हादसे में 2 लोगों की जान चली गई।जानकारी के मुताबिक हादसा दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर हुआ बताया जा रहा है की दिल्ली के रहने वाले 3 युवक अपनी कार में सवार होकर हरिद्वार जल लेने आ रहे थे लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी कार की टक्कर ट्रक से हो जाती है और उनकी कार ट्रक में घुस जाती है हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए
कार में तीन युवक सवार थे जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई मृतक युवकों की पहचान मनजीत और नीतू के रूप में हुई जबकि एक अन्य युवक की पहचान अंशु के रूप में हुई है जो बुरी तरह से घायल है और अभी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
बताते चलें कि यह हादसा बीते शुक्रवार की सुबह का है जहां लगभग 6:00 बजे दिल्ली से हरिद्वार आ रही कार ख्वाजगीपुर के पास पहुंचकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी तेजी से हुई की कार ट्रक के अंदर घुस गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में मृत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया।