“धोखेबाज भक्त” दानपात्र में डाला 100 करोड़ का चेक, लेकिन अकाउंट में निकले मात्र 17 रुपये; मंदिर प्रबंधन के उड़े होश…

0
432
A check of 100 crores was deposited in the “Dhokebaaz Bhakt” donation box, but only 17 rupees came out in the account; Temple management lost its senses…
A check of 100 crores was deposited in the “Dhokebaaz Bhakt” donation box, but only 17 rupees came out in the account; Temple management lost its senses…

आपने कई लोग देखेंगे होंगे जो अच्छे अच्छे लोगों को चूना लगाकर चले जाते है। या फिर ऐसे लोग बड़े बड़े दावे करते है अपनी अमीरी का दिखावा करते है। परंतु असल में होते नहीं है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल आंध्र प्रदेश में जहां एक भक्त ने भगवान को ही चुना लगा दिया। इसके साथ ही साथ उसने मंदिर प्रबंधन को अपने अमीर होने का दिखावा भी किया। बता दें की एक भक्त की ओर से एक मंदिर में 100 करोड़ रुपये का चेक दानपात्र में डाल दिया जाता है। लेकिन जब मंदिर प्रबंधन के लोगों की ओर से उस चेक को कैश कराने के प्रयास किया जाता है, तो वह हैरान रह जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक पोस्ट ने खलबली मचा दी है।

 

 

 

आपको जानकारी के लिए बता दें की आंध्र प्रदेश के सिम्हाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी वारी देवस्थानम मंदिर स्थित है। इस मंदिर की काफी मान्यता है काफी दूर-दूर से भक्त मंदिर में विराजमान भगवान के दर्शन करने आते हैं। जिनकी ओर से मंदिर में दान-दक्षिणा भी की जाती है लेकिन एक वायरल पोस्ट के जरिए सामने आया है कि मंदिर आए एक शख्स ने मंदिर की दान पेटिका में 100 करोड़ रुपये का चेक डाला था। जब मंदिर प्रबंधन के लोग उस चेक को कैश कराने पहुंचते हैं, तो जिस व्यक्ति ने ये चेक डाला था उसके खाते में मात्र 17 रुपये निकलते हैं जिसके बाद इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

 

 

 

वहीं तेजी से वायरल हो रहे सोशल मीडिया पोस्ट ने यूजर्स के बीच खलबली मचा दी है। आशीष नाम के यूजर ने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि भगवान को धोखा! विशाखापटनम में सिम्हाचलम के प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के कर्मचारियों को मंदिर की दान पात्र में 100 करोड़ रुपये का चेक मिला, लेकिन बैंक ने उन्हें बताया कि दानकर्ता के खाते में मात्र 17 रुपये ही मौजूद हैं इस पोस्ट को अबतक हजारों लोग देख चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here