चमोली: BJP जिलाध्यक्ष पर युवक ने लगाए रुपए लेने का आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

0
26
A youth accused the BJP district president of taking money, the video went viral on social media
A youth accused the BJP district president of taking money, the video went viral on social media

उत्तराखंड के चमोली जनपद के BJP जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी पर एक युवक ने सरकारी नौकरी लगाने के एवज में रुपए लगाने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसके बाद से जनपद में राजनीतिक पारा भी चढ़ गया।

जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के कनखुल मल्ला के राकेश बिष्ट ने बीते 11 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह PRD के तहत RWD में सेवक है। भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी का गांव उनके गांव के आसपास है। और दोनों के पारिवारिक ताल्लुकात है। इसी के चलते उसने और परिजनों ने रमेश मैखुरी से सरकारी नौकरी लगाने का निवेदन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने उससे सरकारी नौकरी लगाने के लिए एक लाख रुपए साहब को देने की बात कही तो युवक ने कहीं से एक लाख रुपए की व्यवस्था कर जिलाध्यक्ष को दे दिए।

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो 

युवक के अनुसार जब लंबे समय तक उसकी सरकारी नौकरी नहीं लगी तो उसने यह बात किसी और को बताई थी और किसी ने उसका वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर डाला दिया। युवक ने आरोप लगाया कि वीडियो वायरल होने के बाद 11 अक्टूबर को भाजपा जिलाध्यक्ष और उसके साथियों ने पाडली पीपल के पेड़ के पास जबरन गाड़ी में बिठाया और उसको धमकाने लगे।

BJP जिलाध्यक्ष ने बताया साजिश

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है और यह वीडियो साजिश के तहत बनाई गई है। मैंने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर कहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित कर मेरे खिलाफ साजिश की जा रही और पार्टी की छवि को खराब करने का प्रायस किया जा रहा है। ऐसे में आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक चमोली का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। जिसकी जांच जारी है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे और जो भी सत्यता होगी उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here