उत्तराखंड राज्य से फिर एक बार एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा के रानीखेत में गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस रोड पर पलट कर एक मकान की छत पर जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला के साथ साथ तीन अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अल्मोड़ा के रानीखेत में एक एंबुलेंस तेजी से सायरन बजाते हुए गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही थी. तभी अचानक से एक जोरदार धमाके की आवाज हुई और सायरन अचानक से बंद हो गया. धमाके की आवाज को सुनकर जब घबराए हुए लोग घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि घर की छत पर एक एंबुलेंस पलटी हुई पड़ी है.
गनीमत यह है कि एंबुलेंस ना तो खाई में गिरी ना ही एंबुलेंस की चपेट में कोई अन्य व्यक्ति आया नहीं तो यहां पर एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में गर्भवती महिला के समय तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि बुधवार के दिन गंगोड़ा गांव की रहने वाली गर्भवती महिला के पेट में दर्द होना शुरू हो गया. जिसके बाद उसके परिजनों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया और गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने लगे. अस्पताल ले जाने के दौरान किलकोट के पास एंबुलेंस अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अपने निजी वाहनों में अस्पताल पहुंचाया.
जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. हादसे में मरीज दीपा नेगी, तीमारदार राधिका देवी और किशन राम को चोटें आई हैं. सभी घायलों का रानीखेत के अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे के बारे में एंबुलेंस के ड्राइवर का आया कहना है कि रोड पर मोड़ काटते वक्त उसका स्टेरिंग लॉक हो गया था. जिस कारण या एंबुलेंस पलट कर नीचे बने मकान की छत पर जा गिरी. अभी पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.