उत्तराखंड राज्य के नाम नगर क्षेत्र से एक बेहद दुखद और दर्दनाक खबर सामने आ रही है. बुधवार के दिन उत्तराखंड राज्य के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम टेड़ा क्षेत्र में रहने वाली 45 वर्षीय अनीता देवी उर्फ अन्नी गांव की अन्य दो महिलाओं के साथ अपने पालतू जानवरों के लिए घास लेने के लिए जंगल में गई थी. उसी दौरान एक हाथी के झुंड ने अनीता पर हमला कर दिया और अनीता के ऊपर अपने खून से कई सारे वार भी किए. जबकि साथ में मौजूद अन्य दो महिलाएं अनीता से जंगल में कुछ दूरी पर थी.
इस घटना की खबर मिलते ही अनीता के साथ मौजूद उन 2 महिलाओं ने इस घटना की सूचना अनीता के परिजनों और ग्रामीणों को दी. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को इस घटना का आंखों देखा हाल भी बताया. जिसके बाद अनीता के परिजनों और ग्रामीणों ने अनीता को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.
जहां चिकित्सकों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वन प्रभाग रामनगर के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों की गस्त भेज दी गई है. जिसके बाद वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों से अकेले उस क्षेत्र में ना जाने की अपील भी की गई है.
उन्होंने यह भी बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और साथ ही वन विभाग के द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई भी की जाएगी. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों और पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है.