दीदी की हुई मौत, उत्तराखंड चली आई छोटी बहन, सदमे में वो भी चल बसी..परिवार में कोहराम

0
30
Two real sisters died in roorkee
Two real sisters died in roorkee

मामला उत्तराखंड के रुड़की का है जहां बड़ी बहन की मौत पर उनको अंतिम बार देखने के लिए पंजाब से पहुंची छोटी बहन को इतना सदमा लगा की बहन के साथ चल बसी।जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर छेत्र के शेखपुर निवासी 75 वर्षीय वृद्धा का बीमारी के चलते निधन हो गया।

घटना बीते सोमवार की है ,जब बड़ी बहन की निधन की खबर जब छोटी बहन को लगी तो दीदी के अंतिम दर्शन के लिए लुधियाना से रुड़की पहुंची। अपनी बड़ी बहन के मृत शव को देखकर छोटी बहन को इतना सदमा लगा की वो भी चल बसी ।दोनो बहनों की एक साथ मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों द्वारा डॉक्टर को सूचित किया गया जांच के बाद डॉक्टर ने छोटी बहन को मृत घोषित कर दिया।सभी लोग इस कदर बहन के प्रति प्रेम को देखकर हैरान हैं ।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here