मामला उत्तराखंड के रुड़की का है जहां बड़ी बहन की मौत पर उनको अंतिम बार देखने के लिए पंजाब से पहुंची छोटी बहन को इतना सदमा लगा की बहन के साथ चल बसी।जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर छेत्र के शेखपुर निवासी 75 वर्षीय वृद्धा का बीमारी के चलते निधन हो गया।
घटना बीते सोमवार की है ,जब बड़ी बहन की निधन की खबर जब छोटी बहन को लगी तो दीदी के अंतिम दर्शन के लिए लुधियाना से रुड़की पहुंची। अपनी बड़ी बहन के मृत शव को देखकर छोटी बहन को इतना सदमा लगा की वो भी चल बसी ।दोनो बहनों की एक साथ मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों द्वारा डॉक्टर को सूचित किया गया जांच के बाद डॉक्टर ने छोटी बहन को मृत घोषित कर दिया।सभी लोग इस कदर बहन के प्रति प्रेम को देखकर हैरान हैं ।
Advertisement