केदारनाथ धाम पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, कहा-ये मेरा सौभाग्य है

0
12

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आजकल भारत के अलग अलग राज्य से लोग केदारनाथ बाबा के दर्शन किए आ रहे हैं.इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी केदारनाथ धाम पहुंची, और उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. अभिनेत्री अक्षरा सिंह उत्तराखंड की खूबसूरती को देखकर दंग रह गई. उन्हें देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए फेंस की भीड़ उमड़ रही थी. अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी अपने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई. अभिनेत्री अक्षरा सिंह केवल एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि गायिकी के लिए भी काफी मशहूर हैं.

अभिनेत्री में बीते दिन केदारनाथ धाम पहुंच कर केदारनाथ बाबा के दर्शन किए. उन्होंने वहां आए हुए यात्रियों से भी बातचीत की. केदारनाथ धाम में यात्रा ड्यूटी पर तैनात आदित्य कुमार ने फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार से देश की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की.

फिल्म अभिनेत्री को बाबा केदार का प्रसाद, रुद्राक्ष की माला व अंगवस्त्र बीकेटीसी द्वारा भेंट किया गया. अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की खूबसूरती काबिले तारीफ है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड आकर उन्हें आध्यात्मिक शांति का एहसास हो रहा है. अभिनेत्री अक्षरा सिंह उत्तराखंड आकर केदारनाथ धाम में केदार बाबा के दर्शन कर अपने आप को सौभाग्यशाली मान रही हैं.

जानकारी के अनुसार बीते रविवार को साउथ की मशहूर अभिनेत्री नंदिनी राय भी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंची. बता दें की नंदिनी ने एक माह में दो बार बाबा केदारनाथ के दर्शन किए हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री सारा अली खान और अभिनेता अक्षय कुमार भी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे. अभिनेता अक्षय कुमार ने केदारनाथ बाबा के साथ साथ बद्रीनाथ और जागेश्वर धाम के दर्शन भी किए. अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं.

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here