उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन सड़क दुर्घटना की कोई ना कोई खबर सुनने में आ ही जाती है. आज फिर से एक ऐसी ही भयानक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में एक बाइक में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
जिससे कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, एवं उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की खबर जैसे ही पुलिस विभाग के पास पहुंची. वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतक का साथी जोकि गंभीर रूप से घायल था उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के जरमाल गांव निवासी अमित सिंह पुत्र अर्जुन सिंह, गांव के ही अपने दोस्त संदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह के साथ भूलीगांव के पास बने एक ढाबे से अपनी बाइक वाहन संख्या यूके-04-जेड-2895 से गांव की ओर लौट रहे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
इस भयानक हादसे में 21 वर्षीय अमित सिंह की जान चली गई जबकि संदीप अभी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. आपको बता दें कि अमित सिंह राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट में बीए प्रथम वर्ष के छात्र था. यह भी पता चला है कि अमित की जरमाल गांव की पूर्व प्रधान रह चुकी है. जवान बेटे की मौत की खबर से घर में मातम छाया हुआ है.