उत्तराखंड: टॉयलेट के लिए उतरा ड्राइवर, हैंड ब्रेक लगाना भूला, खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत

0
584
Car fell into ditch in Rudraprayag two people died
Car fell into ditch in Rudraprayag two people died
Advertisement

उत्तराखंड राज्य में लगातार सड़क हादसे होते जा रहे हैं. अभी हाल ही में पिथौरागढ़ में हुए एक साथ हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद रुद्रप्रयाग से भी एक दुखद खबर सामने आ रही है. यहां खांकरा, रुद्रप्रयाग में दुखद हादसा हो गया है. जहां एक वाहन दुर्घटना होने की वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं के शव को गहरी खाई से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया.

पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि यह हादसा उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जनपद के खांकरा क्षेत्र में हुई . एसडीआरएफ के द्वारा मिली जानकारी से पता चलता है कि आल्टो k10 (UK13 6341) में तीन लोग सवार थे जो देहरादून की तरफ आ रहे थे.

खांकरा मैं कार को चला रहे महेंद्र सिंह रावत लघुशंका के लिए बाहर आए और हैंडब्रेक लगाना भूल गए. हैंड ब्रेक ना लगे होने और कार के ढलान पर खड़े होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर लंबी गहरी खाई में जा गिरी. वाहन में सवार दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. SDRF टीम द्वारा DDRF व स्थानीय बचाव दल के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

जिसके बाद उन्होंने खाई से दोनों महिलाओं के शवों को निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस को संपर्क किया. मृतक महिलाओं की पहचान लक्ष्मी देवी, उम्र -45 वर्ष, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग तथा कमला देवी उम्र-60 वर्ष, नारायणकोटि, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है. दोनों महिलाएं मां- बेटी थी. इस दुखद और दर्दनाक हादसे की वजह से पूरे क्षेत्र में दुखद का माहौल है.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here