रातों रात करोड़पति बने उत्तराखंड के सोमेश जोशी, ड्रीम इलेवन ने लगा दी बंपर लॉटरी

0
119
Champawat's Somesh Joshi's luck shines, he wins 1 crore rupees by making a team in Dream-11
Champawat's Somesh Joshi's luck shines, he wins 1 crore rupees by making a team in Dream-11
Advertisement

ड्रीम 11 एक ऐसा फैंटसी गेम है जिसने कई युवाओं के करोड़पति बनने के सपने को पूरा किया है। आय दिन कही न कही से किसी के करोड़पति बनने की खबर आ ही जाती है। अब ऐसी एक करोड़पति बनने की खबर उत्तराखंड से आ रही हैं। उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले सोमेश जोशी रातों रात ड्रीम 11 से करोड़पति बन गए है।

आपको बता दे चंपावत के रहने वाले सोमेश ने ड्रीम 11 पर काफी समय से अपनी किस्मत आजमा रहे थे। लेकिन इस बार सोमेश की किस्मत चमक गई और वो ड्रीम 11 से एक करोड़ रुपए जीत गए। सोमेश ने बीते रविवार को भारत ओर श्रीलंका के बीच आयोजित टी 20 मैच में अपनी टीम बनाई थी और उनकी टीम ने नंबर 1 रैंक हासिल करी और वो एक करोड़ रुपए जीत गए ।

चंपावत के रहने वाले सोमेश बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। आपको बता दे सोमेश काफी समय से ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे लेकिन इस बात उनकी किस्मत चमक गई और सोमेश करोड़ पति बन गए हैं। जैसे ही ये खबर उनके घर वालो को पता चली तो उनके घर में भी खुशी का माहौल है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here