आजकल उत्तराखंड राज्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं. जिनको कई सारे होनहार युवा पास करके अपना सपना पूरा कर रहे हैं. ऐसे बहुत से युवाओं के बारे में हम अभी तक आपको बता चुके हैं. उसी कड़ी में आज एक और युवा के बारे में हम बताने जा रहे हैं.
जिन्होंने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित 6 प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है. उन्होंने युवा का नाम चंदन बिष्ट है जोकि उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के गोलना करडिया का रहने वाला है.
अपनी इस उपलब्धि के बारे में चंदन ने बताते हुए कहा कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित वन आरक्षी एवं कनिष्ठ सहायक तथा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक उत्तीर्ण कर चुके हैं जबकि राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर पीसीएस एवं वन क्षेत्राधिकारी FRO की मुख्य परीक्षा के लिए भी वहां चुने गए हैं. उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन द्वारा घोषित किए गए स्नातक स्तरीय परीक्षा के परिणामों की मेरिट सूची में उनका पूरे उत्तराखंड राज्य में 80वी रैंक आई है. इससे अतिरिक्त उनका चयन डीएलएड में भी हो चुका है.
चंदन सिंह ने अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) अल्मोड़ा से पूरी की है. जिसके बाद उन्होंने अपनी इंटर की पढ़ाई अल्मोड़ा इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा से पूर्ण करने के बाद देहरादून से उच्च शिक्षा ग्रहण की है.
चंदन के पिता रघुवीर सिंह बिष्ट का निधन पहले ही हो चुका है और उनकी मां पार्वती बिष्ट एक कुशल ग्रहणी है. परिवार के इतनी ज्यादा विषम परिस्थिति में होने के बावजूद भी चंदन ने अपने विश्वास और मेहनत से यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि से जहां पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. वही उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.