चंद्रयान 3 की सफलता के बाद उन तमाम कंपनियों को नए-नए ऑर्डर मिले हैं, जिन्होंने इस मिशन में योगदान दिया था. उनके शेयरों में भी इजाफा देखने को मिला है. लेकिन जो रफ्तार और तरक्की लार्सन टुब्रो में देखने को मिली है, वो किसी और कंपनी की देखने को नहीं मिली. 23 अगस्त को चंद्रयान ने चांद पर सफलतापूर्वक लैंड किया था, और उसके तीन दिन पहले से ही कंपनी के शेयरों में माहौल बना हुआ. 18 अगस्त के बाद से कंपनी के शेयरों में अब तक करीब 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. कंपनी के मार्केट कैप में 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. खास बात तो ये है कि कंपनी का कुल मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपए को पार कर चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर तीन हफ्तों में कंपनी का शेयर कहां से कहां तक पहुंच गया है और कंपनी ने निवेशकों को किस तरह से फायदा पहुंचाया है.
25 दिन में 286 रुपये बढ़ा कंपनी का शेयर
लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में करीब 25 दिन में करीब 12 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 18 अगस्त के बाद से कंपनी के शेयर में इजाफा होना शुरू हुआ. यह वो ही समय है जब चंद्रयान के मून पर सफल लैंड को लेकर खबरें जोर पकड़ रही थी. 18 अगस्त को कंपनी शेयर 2,639.90 रुपये पर था, जो आज 2926 रुपये के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 25 दिन में 286 रुपये से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. चंदयान की सफलता के बाद कंपनी के शेयर में इजाफा हुआ. अब जो खबर आ रही है वो ये है कि दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी सऊदी अरामको ने 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा का ऑर्डर दिया है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा
लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में इजाफा होने से कंपनी की वैल्यूएशन में भी इजाफा देखने को मिला है. 18 अगस्त के बाद से कंपनी के मार्केट कैप में 40 हजार करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों के अनुसार 18 अगस्त को मार्केट बंद होने पर कंपनी का मार्केट कैप 3,70,892.49 करोड़ रुपये था. जोकि अब मौजूदा समय में 4 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. आंकड़ों के अनुसार आज जब कंपनी के शेयर में 2926 रुपये पर पहुंचे तो कंपनी का मार्केट कैप 4,11,088.08 रुपये पर आ गया. इसका मतलब है कि तब से अब तक कंपनी की वैल्यूएशन में 40,195.59 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिल चुका है. मौजूदा समय यानी सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 4,09,465.47 करोड़ रुपये है.
निवेशकों को कैसे हुआ फायदा?
निवेशकों को भी कंपनी के शेयरों से अच्छी कमाई हुई है. आंकड़ों पर बात करें तो अगर किसी निवेशक ने 18 अगस्त किसी ने निवेशक ने 2,639.90 रुपये पर कंपनी के 1000 शेयर 26,39,900 रुपये में खरीदे होंगे तो उनकी वैल्यू आज 29,26,000 रुपये हो चुकी होगी. इसका मतलब है कि उस निवेशक के निवेश की वैल्यू में 2,86,000 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका होगा. यही निवेशक का प्रोफिट है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों कंपनी का शेयर 3 हजार रुपये का लेवल पार कर सकता है. निवेशकों की अच्छी कमाई हो सकती है.
आज क्या है कंपनी के शेयर का स्टेटस
अगर बात आज की करें तो कंपनी के शेयरों में मामूली इजाफा देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर कंपनी का शेयर 12.75 रुपये की तेजी के साथ 2914.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2902 रुपये पर बंद हुआ था और आज 2903.85 रुपये पर ओपन हुआ था. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2926 रुपये पर पहुंच गया था. वैसे शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2,927.95 रुपये के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था.