उत्तराखण्ड: UPPSC परीक्षा में शैली शरण ने हासिल किया 52वां स्थान, बनेंगी जज

0
17
Shaili Sharan secured 52nd position in UPPSC exam, will become a judge
Shaili Sharan secured 52nd position in UPPSC exam, will become a judge

उत्तराखंड का होनहार युवा वर्ग लगातार हर एक प्रतियोगी परीक्षा में अपनी कामयाबी के झंडे गार्ड रहे है. अभी कुछ ही दिनों पहले UPPSC PCS (J) परीक्षा के जारी किए गए हैं. जिसमें कानपुर की निशा गुप्ता ने परीक्षा में टॉप किया है. इस लिस्ट में नैनीताल जिले की शैली शरण का नाम भी है. UPPSC PCS (J) परीक्षा में शैली को 52वीं रैंक हासिल हुई है.

पूरी जानकारी से पता चलता है कि शैली शरण ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से एलएलम किया. उनके पिता का नाम डॉक्टर दयाल शरण है जोकि पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग फौरेंसिक में संयुक्त निदेशक है और उनकी मां डॉक्टर रेनू शरण उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सदस्य पद पर तैनात हैं.

कुछ ही दिनों पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा न्यायपालिका परीक्षा (PCS J 2023) का रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. जो भी उम्मीदवारों इस परीक्षा में उपस्थित थे वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं. अंतिम इंटरव्यू के बाद 302 उम्मीदवारों का ही चयन किया गया था. कुल चयनित अभ्यर्थियों में से 165 महिला अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. सर्वोच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिका में पारित अंतरिम आदेश के आलोक में एक रिक्ति का परिणाम घोषित नहीं किया गया है.

पास हुए सभी उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है और यह कहा है कि UPPSC द्वारा आयोजित PCS (J)-2022 की परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई! शुचिता, पारदर्शिता के साथ रिकॉर्ड समय सीमा के अंदर पूर्ण हुई चयन प्रकिया में प्रदेश की होनहार बेटियों ने हम सभी को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. मुख्यमंत्री ने यह कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में 55% लड़कियों की सफलता और टॉप 20 मैं से 15 स्थानीय लड़कियों का होना न्यू इंडिया के न्यू उत्तर प्रदेश की बुलंद तस्वीर को दिखाता है. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी सफल अभ्यर्थियों की प्रतिभा, ऊर्जा और योग्यता ‘नए उत्तर प्रदेश’ के सुशासन को और भी ज्यादा समृद्ध बनाने में मदद करेगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here