शहीद जवान के घर पहुंचे सीएम धामी, लिपट कर रो पड़ी मां

0
31
CM Dhami reached the house of martyr jawan Praveen Kumar
CM Dhami reached the house of martyr jawan Praveen Kumar
Advertisement

बता दे किस शहीद प्रवीण सिंह गुसाई टिहरी गढ़वाल के पुडोली हदियाणा गांव के निवासी थे जिनके घर सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे बता दें कि उन्होंने माता पिता को सांत्वना प्रदान की तथा इस दुख की घड़ी में अपना पूर्ण योगदान देने की बात की।पुष्कर सिंह धामी को देखकर शहीद प्रवीण सिंह की मां दीपा देवी उनसे लिपट कर रोने लगी जिसके कारण पुष्कर सिंह धामी ने हर संभव मदद दिलाने का विश्वास दिलाया।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रवीण सिंह देश की सेवा करते हुए शहीद हुए हैं राष्ट्र को उन पर गर्व है तथा उनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा”  साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का विश्वास भी दिलाया तथा इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

बता दें की सीएम पुष्कर सिंह धामी में सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी टिहरी से शहीद प्रवीण सिंह के भुगतानों की भी बात की ओर घनसाली के विधायक शक्ति लाल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पुंडोली खेल के मैदान और असपताल शहीद प्रवीण सिंह के नाम पर करने की इच्छा जताई।

बताया जा रहा है कि 2 जून 2022 को जम्मू कश्मीर के शोपियां के पतिलुहान और छोटीपुरा के सेंधारू बाजार में आतंकियों के साथ हो रहे मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन में गढ़वाल राइफल के वीर प्रवीण सिंह शहीद हो गए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here