यूं तो आप अक्सर मंदिरों की खूबसूरती और बनावट शैली के विषय में सुनते होंगे किंतु उनके अनछुए पहलुओं को कोई भी उजागर नहीं करता जी हां हम बात कर रहे हैं देवभूमि उत्तराखंड के चमोली में स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिर बद्रीनाथ धाम की
बद्रीनाथ धाम में हुए ताजा सर्वेक्षण के अनुसार बद्रीनाथ धाम के मंदिर की दाहिनी और एक हल्की सी दरार देखी है जो काफी चिंतन का विषय है इस गंभीर विषय पर उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर जी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि– ” भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम दीवार पर आई दरार का उपचार करेगी”
साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सरकार को करीब 5 करोड़ का बजट भेजा है मंदिर की सुरक्षा के लिए मंदिर के पीछे ग्लेशियर के लिए सुरक्षा दीवार बनाने का भी फैसला किया गया है ताकि बद्रीनाथ धाम मंदिर की सुंदरता बरकरार रहे।मंदिर के स्वरूप को निखारने के लिए अन्य योजनाएं भी बनाई जा रही हैं।