आपको बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले के लक्सर से एक दुखद ख़बर सामने आयी है। जहाँ लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव की रहने वाले CRPF जवान शीतल सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। आपको बता दें कि 43 वर्षीय शीतल सिंह CRPF में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग नैनीताल ज़िले के काठगोदाम में थी। उनके निधन की ख़बर सुनने के बाद उनके परिजनों में मातम छा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ वह रोज़ की तरह की ड्यूटी पर तैनात थे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं देर रात शीतल सिंह का पार्थिव शरीर उनके गाँव मुंडाखेड़ा खुर्द पहुंचाया गया जहाँ CRPF के जवानों द्वारा उन्हें अंतिम सलामी दी गई।