उत्तराखंड: टिहरी में हुआ दर्दनाक हादसा, 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत…

0
5
car fell into 400 meters deep gorge in Tehri two died

आपको बता दें कि दिन प्रतिदिन उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आए दिन कई मासूम अपने जान गंवाने पर मजबूर है। एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा टिहरी ज़िले के सामने आया है। शुक्रवार को यानी आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह दर्दनाक हादसा मेराब गाँव के पास टेपरी रोड पर हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक़ जो गाड़ी खाई में गिरी उसमें तीन लोग सवार थे जिसमें से की दो लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। ख़बर मिली कि वह तीनों किसी शादी में गए थे। शादी से घर लौटते वक्त टिपरी रोड के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसे के शिकार हुए तीन व्यक्तियों की पहचान तेजपाल सिंह निवासी ख़ास पट्टी टिहरी, नरेंद्र राणा निवासी घस्याली ओर दीपक शामिल है। इनमें से तेजपाल सिंह और नरेंद्र राणा की मौक़े पर हाई मौत हो चुकी थी, जबकि दीपक गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके बाद उन्हें बौराडी के अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

READ ALSO: देहरादून: मदद करने जा रहे 24 साल का अर्जुन खुद हुआ हादसे का शिकार, हुई दर्दनाक मौत….

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here