इस वक्त उत्तराखण्ड के लिए एक और दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के काठगोदाम में स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने खुद को गोलीमारकर आत्महत्या कर दी है।बड़ा जा रहा है की जवान ने अपनी गर्दन में गोली मारकर आत्महत्या करी है। आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी अभी इसका पता नही चला है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के रहने वाले सीआरपीएफ जवान श्रीकांत पांडे इन दिनों सीआरपीएफ के काठगोदाम कैंप में तैनात थे। बताया जा रहा है की गुरुवार सुबह 10 बजे उनकी ड्यूटी कैंटीन गेट पर थी। इसी दौरान सीआरपीएफ जवान श्रीकांत पांडे ने अपनी राइफल से गर्दन में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी पाते ही कैंप के सभी अधिकारी वहांत मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक जवान की मौत हो चुकी थी।
जिसके बाद काठगोदाम थाना पुलिस ने जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस को जांच में इस आत्महत्या के पीछे तनाव की बात सामने आई है।





