जितने पहाड़ दिखने में खूबसूरत हैं उठना ही कठिन यहां जीवन व्यतीत करना है। बता दें कि उत्तराखंड में उत्तराकाशी जिले के चिन्याली गांव की 63 वर्षीय महिला शशिबाला जिनके पति का नाम उमेंद्र सिंह बिष्ट है अपने पालतू जानवरों के लिए चारा लाने क्यारा नाम के तोक गई थीं ।
जहां घास काटते वक्त अचानक उनका पैर फिसला और वह खाई में जा कर गिर गई जिसमे वह बुरी तरह से घायल हो गई ।जब महिला के साथ में आए अन्य महिला ने यह हादसा देखा तो उन्होंने तुरंत अपने गांव में ये खबर पहुचाई जिसमे गांव वालों ने उस महिला को सीएचसी चिन्यालीसोड़ अस्पताल में भर्ती करवाया जिससे पहले ही महिला की मृत्यु हो गई डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दे कि महिला एक शिक्षिका थी जो कि 3 वर्ष पहले ही रिटायर्ड आई थी।पूरा गांव इस घटना को सुनकर दुख में है तथा परिजनों का भी रोना बन्द नहीं हो रहा।