उत्तराखंड राज्य में आईएएस अधिकारियों के तबादले का दौर चल रहा है. उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से फिर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला उत्तराखंड शासन ने कर दिया है. अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह द्वारा के द्वारा दिए गए तबादले के आदेश के मुताबिक सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय को आयुक्त गढ़वाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और टिहरी गढ़वाल व रुद्रप्रयाग के अधिकारियों की फेरा बदली करते हुए आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को टिहरी गढ़वाल और आईएएस अधिकारी सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
रात हो रही जानकारी से पता चलता है कि आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित पहले रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे थे जिनको आवर टिहरी गढ़वाल जिले की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
वही आईएएस अधिकारी सौरव पहले टिहरी गढ़वाल जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे थे उनको अब रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. वही दूसरी ओर दिनांक 30 जून को आईएएस सुशील कुमार गढ़वाल आयुक्त के कार्यभार से सेवानिवृत्त हो जाएंगे. उनके बाद उत्तराखंड शासन ने विनय शंकर पांडे को गढ़वाल आयुक्त का कार्यभार सौंप दिया है.