उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता से एक विचित्र खबर सामने आई है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है।नानकमत्ता के हंसपुर में एक भैंस पालक के यहां एक अनोखे बछड़े ने जन्म लिया है बछड़े के 6 पैर 2 पूंछ और दो जननांग है।ऐसी घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं लेकिन यह पहली घटना नहीं है कई बार ऐसा मामला सामने आया है।
हालांकि इस बछड़े के पैदा होने के बाद यह खबर आसपास के क्षेत्रों में फैल गई जिसके बाद बछडे को देखने के लिए लोगों का आना-जाना शुरू हो गया।बता दें कि यह घटना नानकमत्ता के हंस पुर क्षेत्र में रहने वाले गाय भैंस पालकर परिवार का गुजारा करने वाले गुलाम नबी के यहां हुई। वे कई सालों से गाय भैंस पालन करते है और उनका दूध बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
गुलाम नबी ने बताया कि यह घटना बीते 15 फरवरी की है।जब उन्होंने विचित्र बछड़े को देखा तो तो वह भी हैरान हो गई लेकिन गुलाम नबी का कहना है कि बछड़ा बिल्कुल ही स्वस्थ है हालांकि अभी तक पशु विभाग की टीम ने बछड़े की जांच नहीं की।बता दें कि घटना के बाद से बछड़े की फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है वहीं आसपास के लोगों का भी इस अनोखे बछड़े को देखने के लिए जमावड़ा लगा है।