उत्तराखंड: दो महीने बाद होनी थी गौतम की शादी, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद

0
90
Gautam Kumar of Pauri Garhwal martyred in Jammu and Kashmir
Gautam Kumar of Pauri Garhwal martyred in Jammu and Kashmir
Advertisement

जम्मू कश्मीर से एक और दुखद खबर सामने आई है। हमने अपने उत्तराखंड का एक और जवान खो दिया।। जहा रोज पूछ मे रोज कोई न कोई आतंकी हमले होते ही रहते है ।ऐसे ही एक हमले मे हमने अपने एक और वीर सपूत को खो दिया।

शहीद जवान मूल निवासी पौडी गढ़वाल के हैं. जवान का नाम राइफलमैन गौतम कुमार बताया गया है। जवान मूल रूप से भारतीय सेना की 86 आमड रेजीमेंट मे तेंनात थे। उनकी शहीद होने की खबर सुनते ही उनके परिवार में शोक और दुख छा गया। और पूरे शेष मे भी शोक के बादल छा गए.

परिवारजनो का रो रो कर बहुत बुरा हाल है। बताया जा रहा है की उनकी बीते शनिवार ही छुटिया खत्म हूई थी. और यह भी बताया जा रहा है की आगामी मार्च मे उनका विवाह होने वाला था। अभी तक यह पता चला हौ की वह मुल रूप से पौडी गढ़वाल जिला के कोटद्वार क्षेत्र के शिवपुरी निवासी गौतम कुमार भारतीय सेना की 89 आमङ रेजिमेट मे बटोर राईफलमैन थे।

बताया जा रहा है की उनका पर्थव् शरीर शनिवार को उनके मूल निवास पहुंच जायेगा। और बताया गया है की इसी हमले मे कुल पाँच जवान शहीद ही हैं. जिनमे गौतम कुमार और चमोली जिले के निवासी बिरेंद्र कुमार , नायक करन कुमार , राइफल मैन चंदन कुमार, और एक अन्य जवान शामिल थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here