नैनीताल हरतोला के गिरीश पांडे,नौकरी के साथ तैयारी और UKSSSC परीक्षा में मिली सफलता

0
24
Girish Pandey of nanital passed uksssc exam
Girish Pandey of nanital passed uksssc exam (Image Source: Social Media)
Advertisement

उत्तराखंड के युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. इस साल उत्तराखंड के कई युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी सफलता का परचम लहराया है. कई युवाओं ने तो एक नहीं बल्कि 4 से 5 प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. उन युवाओं की वजह से आज कई अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है.

इसी क्रम में आज हम बात करने जा रहे हैं नैनीताल के हरतोला गांव के रहने वाले गिरीश पांडे की. गिरीश पांडे ने uksssc परीक्षा में सफलता हासिल की है. बता दे उनका चयन उत्तराखंड परीक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय में कनिष्ठ सहायक पद पर हुआ है. उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है.

उन्होंने नौकरी करते हुए ही uksssc की तैयारी की. स्नातक करने के लिए एमबीपी कॉलेज गए. इसके बाद उन्होंने अम्रपाली कॉलेज में होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स किया. गिरीश पांडे ने 2 साल नौकरी के और उसके बाद वह हल्द्वानी वापस लौटे. हल्द्वानी में ही नौकरी करने लग गए. साथ ही साथ वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे थे.

नौकरी करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना काफी मुश्किल काम है. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और नौकरी करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू कर दी. उन्होंने इंटरनेट से मदद ली, ऑनलाइन कोर्स लिया प्रैक्टिस सेट के साथ में ऑफलाइन बुक्स को भी पढ़ना शुरू कर दिया. गिरीश पांडे के इस कठिन परिश्रम का फल उन्हें उत्तराखण्ड प्रशिक्षण एवम सेवायोजन निदेशालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर चयनित होकर मिला.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here