उत्तराखंड में सुकून के पल बिता रहे हैं साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, मां गंगा का लिया आशीर्वाद

0
17
Actor Rajinikanth reached the beautiful plains of Uttarakhand
Actor Rajinikanth reached the beautiful plains of Uttarakhand (Image Source: Social Media)
Advertisement

अभी तक जहां उत्तराखंड राज्य में बॉलीवुड के ही मशहूर सितारे आ रही थे. वहीं अब उत्तराखंड राज्य में टॉलीवुड या दक्षिण भारतीय फिल्मों के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत उत्तराखंड की वादियों का लुफ्त उठाने के लिए आए हुए हैं. रजनीकांत अपनी नई आने वाली मूवी जेलर के रिलीज से 1 दिन पहले ही उत्तराखंड में आए हुए हैं. बुधवार शाम वह फ्लाइट से शाम 3.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचे. रजनीकांत एयरपोर्ट से सीधा ऋषिकेश के लिए रवाना हुए.

प्राप्त हो रही जानकारी से पता चल रहा है कि रजनीकांत 15 अगस्त तक उत्तराखंड में ही रहेंगे.  वहीं जेलर 10 अगस्त को सिनेमाघरों में धूम मचाएगी. पांच रजनीकांत की नई फिल्म ट्रेलर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर भी कुछ ही दिनों पहले जारी किया गया था. इस फिल्म को लेकर रजनीकांत के फैंस के बीच बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है.

बताया जा रहा है कि रजनीकांत मां गंगा का आशीर्वाद लेने और अन्य धार्मिक गतिविधियों की वजह से उत्तराखंड में आए हैं. रजनीकांत अपने आने वाली फिल्म में जेलर में दादा की भूमिका में देखने को मिलेंगे. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी एक अहम भूमिका में देखने को मिलेंगे. श्रीकांत इस बड़े बजट की फिल्में में एक्शन करते नजर आएंगे. रजनीकांत नहीं दो साल बाद अपनी इस बड़े बजट की मूवी जेलर के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है.

ऐसे में इस फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है. अभी फिल्म रिलीज हो चुकी है और आस लगाई जा रही है कि यह फिल्म अपने पहले दिन में ही 49 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here