दुखद: आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए उत्तराखण्ड के दो सपूत…

0
71
Gogambar Singh and Vikram Singh Negi shaheed in poonch

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य के लिए बहुत ही दुखद ख़बर सामने आयी है। जम्मू कश्मीर के पूँछ ज़िले में आतंकियों से लोहा लेते वक़्त उत्तराखंड राज्य के दो जवान शहीद हो गए हैं। आपको बता दें कि बीते सोमवार को पुँछ ज़िले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के पाँच जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद सेना द्वारा उस इलाक़े में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान भारतीय सेना द्वारा आतंकियों को घेरा गया था। गुरुवार को राज्य के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

जवानों की पहचान राइफ़लमैन विक्रम सिंह नेगी निवासी टिहरी गढ़वाल और राइफ़लमैन योगंबर सिंह निवासी चमोली के रूप में हुई है। सैन्य प्रवक्ता द्वारा इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर के पुँछ ज़िले में काउंटर टेरेरिस्ट ऑपरेशन के दौरान भारी गोलाबारी हुई। इस ऑपरेशन के दौरान राइफ़लमैंन विक्रम नेगी और राइफ़लमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जहाँ उन्हें अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर गूंज रही है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here