उत्तराखंड के सभी वैलनेस सेंटरों में अब नए पद जारी कर दिए जाएंगे बता दे कि चिकित्सा के क्षेत्र में सुधार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने मीडिया को बताया है कि वह जल्द ही वैलनेस सेंटर में 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती करेंगे इसी संदर्भ में विभाग को आदेश दे दिए गए हैं
बता दे कि प्रदेश के सभी वैलनेस सेंटर्स में सी एच ओ पद की नियुक्ति की जाएगी वही डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 1604 पद हैं जिसमें से 940 पद पर कार्यरत है जबकि 664 पद खाली है प्रदेश सरकार इन्हीं 664 पदों पर वैकेंसी जारी कर सकती है जिनमें से पौड़ी गढ़वाल में 125 उत्तरकाशी में 41 उधम सिंह नगर में 7 टिहरी गढ़वाल में 145 रुद्रप्रयाग में 19 पिथौरागढ़ में 104 नैनीताल में 29 हरिद्वार में 10 देहरादून में 26 चंपावत में 121 चमोली में 26 बागेश्वर में 23 अल्मोड़ा में 88 पद मिलाकर 664 वेकेंसी भरी जाएंगी बता दे कि इसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं जिसके बाद प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं और भी मजबूत होगी।