हल्द्वानी शहर के गौलापार के मासूम हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्यारोपी ने बच्चे के सिर को धड़ से अलग करने के बाद जलाने का प्रयास किया था। असफलता नहीं मिलने पर उसने अपनी ही गोशाला में ही सिर को कटे हुए हाथ के साथ दफना दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
हल्द्वानी शहर के गौलापार के मासूम हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हत्यारोपी ने बच्चे के सिर को धड़ से अलग करने के बाद जलाने का प्रयास किया था। असफलता नहीं मिलने पर उसने अपनी ही गोशाला में ही सिर को कटे हुए हाथ के साथ दफना दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
गौलापार निवासी बंटाईदार के 10 साल के बेटे की हत्या के बाद पुलिस ने नौ अगस्त को हत्यारोपी पड़ोसी निखिल जोशी की निशानदेही पर उसकी गोशाला से सिर और हाथ बरामद कर लिया था। इसी दिन एसएसपी पीएन मीणा ने हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में सामने आया कि हत्यारोपी ने मासूम की गला घोंटकर हत्या करने के बाद सिर को धड़ से अलग किया।
मासूम हत्याकांड का पुलिस खुलासा कर चुकी है। पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही इस मामले में कुछ और बातें कहीं जा सकती हैं। – पीएन मीणा, एसएसपी