उत्तराखंड: दर्दनाक हादसे में सेना के जवान की मौत

0
33
Hawaldar jasveer Singh died in road accident
Hawaldar jasveer Singh died in road accident

उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ दर्दनाक घटनाएं भी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि मानसूनी सीजन में पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा आने के कारण और भूस्खलन होने के कारण अक्सर दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिलते हैं ऐसे ही खबर आज चमोली जिले से सामने आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके कारण 1 जवान शहीद हो गया।

बता दें यह घटना मंगलवार की है गौरतलब हो कि चमोली जिले के मलारी से लगभग 10 किलोमीटर आगे गुरु कुट्टी में सेना के एक अभ्यास चल रहा था जिस में शामिल होने के लिए अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के इरखिनी मंडन पुर गांव के निवासी जसवीर सिंह भारतीय सेना में आर्टिलरी कोर के हवलदार गए हुए थे बताया जा रहा है कि हाल फिलहाल में उनकी तैनाती नरेंद्र नगर में थी हवलदार जसवीर सिंह एक वाहन चालक के साथ जोशीमठ से एयरलेस विद गन गाड़ी से कैंप की ओर को जा रहे थे तभी अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके बाद वह खाई में जा गिरा इस दुर्घटना में हवलदार मौके पर ही शहीद हो गए उनके साथ के वाहन चालक महेंद्र गंभीर रूप से घायल है प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवीर सिंह की भर्ती सेना में19 फरवरी 2001 हुई थीं उनकी शहादत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जब इस दुर्घटना की जानकारी भारतीय सेना के अधिकारियों को मिली तो सेना अधिकारियों ने घायल महेंद्र को इलाज के लिए देहरादून में स्थित सैन्य चिकित्सालय में भेजा अभी महेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है वही सेना के जवान शहीद जसवीर सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचाने की तैयारियां की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here