उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है बताया जा रहा है कि एक बार फिर से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में कई जनपदों में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है एक बार फिर से मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निर्देशानुसार कुछ जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है
मौसम विभाग केंद्र ने 4 अगस्त से 7 अगस्त के बीच प्रदेश के कई जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है बता दें कि 4 अगस्त को उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी देहरादून पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है वहीं 5 अगस्त को नैनीताल चंपावत बागेश्वर पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश होगी इसी क्रम में 6 अगस्त को उत्तराखंड और कुमाऊं मंडल के जुड़े हुए जनपदों में बारिश की आशंका जताई जा रही है फिर 7 अगस्त को बागेश्वर चमोली जैसे स्थानों पर भारी बारिश के चलते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग केंद्र ने एसडीआरएफ की टीम को और आपदा प्रबंधन की टीम को मुस्तैद रहने के लिए कहा है साथ ही कुछ संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती भी बढ़ाई गई है और लोगों से अपील किया गया है कि वह अपने घर से बाहर ना निकले और नदी नालों के पास ना जाएं।