उत्तराखंड में बीते 2 साल से युवा आर्मी रैली भर्ती का इंतजार कर रहे थे जिसके बाद अग्नीपथ योजना तहत अग्निवीर की भर्ती शुरू की गई जिसका रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक रखा गया था बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
अग्नीपथ योजना के तहत अग्निवीर की भर्ती 19 अगस्त से 31 अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में चलेगी एआरओ लैंसडाउन में गढ़वाल मंडल की भर्ती 19 से 31 अगस्त तक होगी बता दें की गढ़वाल मंडल के सभी युवाओं की भर्ती कोटद्वार में होगी वही कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों की भर्ती 20 से 31 अगस्त के मध्य होगी जो की रानीखेत में होगी वहीं अतिरिक्त 2 जनपद पिथौरागढ़ और चंपावत की भर्ती 5 से 12 सितंबर के बीच है जोकि पिथौरागढ़ में ही संपन्न कराई जाएगी
वहीं एआरओ पिथौरागढ़ ने भर्ती रैली का शेड्यूल भी जारी कर दिया है पिथौरागढ़ में 5 सितंबर को पिथौरागढ़ के डीडीहाट और तेजम तहसील के युवा भर्ती में अपनी मेहनत दिखाएंगे
वही 6 सितंबर को पिथौरागढ़ तहसील क्षेत्र , 7 को धारचूला ,मुंसियारी, कनालीच्छीना, 8 को बेरीनाग गंगोलीघाट गणाई गंगोली, 9 सितंबर को देवलथल ,थल ,बंगापानी एवं लोहाघाट तहसील के युवा अपना दमखम दिखाएंगे
इसी क्रम में 10 सितंबर को चंपावत और पाटी को क्षेत्र 11 सितंबर को पूर्णागिरि और बाराकोट के युवाओं की भर्ती रैली है वहीं 5 सितंबर को आर्मी टेक्निकल और एस के टी की भर्ती है जो कि दोनों जनपदों की एक साथ कराई जाएगी।