उत्तराखंड का कार्तिक और जर्मनी की सोफिया, जिम कॉर्बेट में धूमधाम से हुई शादी.. तस्वीरें देखिये

0
4
Kartik from Uttarakhand and Sophia from Germany got married with great pomp in Jim Corbett.. see pictures
Kartik from Uttarakhand and Sophia from Germany got married with great pomp in Jim Corbett.. see pictures (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड में एक अनोखा विवाह हुआ, जहां नैनीताल जिले के कार्तिक छिम्वाल ने जर्मनी की सोफिया से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। इस प्रेम कहानी के बाद, दोनों ने बीते गुरुवार को जिम कॉर्बेट पार्क में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंधने का निर्णय लिया।

इसके साथ साथ सोफिया की खुशी में उनके परिवार के सदस्यों सहित जर्मनी के लगभग 30 लोग भी शादी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी की भारतीय रीति-रिवाजों के साथ हुई शादी को देखा और यह दृश्य देखकर वे बहुत प्रसन्न हुए।

वास्तव में, रामनगर में कार्तिक क्रूज पर काम करते हुए, कार्तिक और सोफ़िया दोस्त बन गए थे। इस दौरान, उन्होंने अपनी भावनाओं को एक दूसरे के साथ साझा किया और लगभग 7 साल बाद, उनका प्यार शादी के बंधन में परिणित हो गया। 7 साल तक अपने रिश्ते को निभाने वाले कार्तिक और सोफ़िया ने जब अपने परिवारों को इस बारे में बताया, तो दोनों के परिजन इस रिश्ते से बहुत खुश हुए और उन्होंने कार्तिक और सोफ़िया की शादी कराने का निर्णय लिया।

इसके अलावा, सोफ़िया के माता-पिता, भाई-बहन और जर्मनी के उनके 30 रिश्तेदार भारत आए ताकि वे अपनी बेटी की भारतीय रीति-रिवाजों के साथ होने वाली शादी को देख सकें।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here