कुछ ही दिनों पहले संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के परिणाम सामने आए हैं. जिसमें उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा काखवाडी गांव के रहने वाले मनीष रमोला ने असिस्टेंट कमांडेंट का पद हासिल किया है. उनके पिता सब इंस्पेक्टर रणवीर चंद्र रमोला श्रीनगर कोतवाली में बाजार चौकी इंचार्ज है.
मनीष ने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून से पूर्ण की है. जिसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई डीएवी कॉलेज देहरादून से पूरी की है. इसके बाद से उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने वर्ष 2022 में यूपीएससी की परीक्षा दी और 6 अक्टूबर को यूपीएससी के द्वारा फाइनल रिजल्ट में मनीष रमोला का नाम चयनित हो गया. उनके पिता ने अपने बेटे की इस सफलता का श्रेय उसकी लगन और पढ़ाई के प्रति उसके पूर्ण समर्पण को दिया है.
श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल विनोद गुसाई सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने मनीष रमोला कि अभूतपूर्व सफलता की खुशी व्यक्त करते हुए उनके पिता सब इंस्पेक्टर रणवीर चंद्र रमोला को बधाई दी. मनीष कि इस अभूतपूर्व सफलता की वजह से उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर है साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.