Uttarakhand: निकाह समारोह में शामिल होने आई थी डेढ़ साल की इनायत, दो घंटे बाद पानी के टैंक में मिला शव

0
23
One and a half lakh innocent died due to drowning in water tank
One and a half lakh innocent died due to drowning in water tank
Advertisement

शादी में शामिल हुई डेढ़ साल की बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला बता दें कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई बताया जा रहा है कि माजरा शीला के मूल निवासी अहमद हुसैन की बेटी रियाज मीन ने सोमवार को रुद्रपुर निवासी जरीफ अहमद से शादी की थी ।करीब तीन बजे जरीफ अहमद की बारात दिनेशपुर मोड़ स्थित एक बरात घर में पहुंची .

जाकिर हुसैन की बेटी डेढ़ साल की इनायत , जो रामपुर के थाना स्वर क्षेत्र के पिपली नायक गांव से बारात के लिए गई थी , अचानक से गायब हो गई बारात घर और आसपास के इलाके की जांच की गई, लेकिन इनायत के बारे में कुछ पता नहीं चला।दो घंटे बाद जुलूस को इनायत के शव को घर की पानी की टंकी में फेंकते हुए देखा गया।उन्हें जल्द से जल्द टैंक से बाहर निकाला गया और एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया , जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

सूचना मिलने पर एसएचओ राजेश पांडेय व पुलिस टीम मौके पर पहुंची । उन्होंने अनुरोध किया कि परिजन बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए उठा लें , तो परिजनों ने मना कर दिया।पुलिस थाने के काफी बातचीत और दबाव के बाद परिवार ने आखिरकार पुलिस के साथ सीएचसी गदरपुर जाने के लिए हामी भर दी ।शव को वहां ले जाने के बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here