उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद से एक सनसनीखेज खबर चर्चा में है।जिसको लेकर शासन मे भी हड़कंप मच गया।यहां उत्तरकाशी के जंगलों में गुब्बारों के साथ बंधा हुआ पाकिस्तानी झंडा जंगल में पाया गया।सूचना के बाद शासन प्रशासन और खुफिया एजेंसी में हड़कंप मच गया।साथ ही यह सवाल है की पाकिस्तानी झंडा आखिर कैसे उत्तराखंड में पहुंच गया।
घटना चिन्यालीसौड़ की है जहां गुब्बारों के साथ बड़ा बंधा हुआ झंडा उड़कर जंगल में गिरा पड़ा मिला। हैरानी की बात यह है कि यहां केवल 1,2 नहीं बल्कि 200 ,,300 गुब्बारों के साथ कई पाकिस्तानी झंडे पड़े मिले।खबर सामने आते ही केंद्र और राज्य सरकार हरकत में आई और मामले में सख्ती दिखाते हुए खुफिया जांच एजेंसियों को तुरंत जांच के निर्देश दे दिए है।स्थानीय लोगो द्वारा सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई।जिसके बाद गढ़वाल डीआईजी करण सिंह ने जांच के निर्देश दिए।
साथ ही जानकारों का कहना है यह संशय है कहीं पाक की खुफिया आईएसआई एजेंसी आसपास के जंगल में ही तो नही घुस गई।बताया जा रहा है कि यह झंडे लाहौर बार एसोसिएशन के है। जो उड़कर राज्य तक पहुंच गए।बता दें कि खुफिया एजेंसी जांच में जुट गई है।जिसके बाद ही मामले का पता चल पाएगा ।