Moradabad News: बुधवार को मुरादाबाद जिले के थाना भगतपुर क्षेत्र में एक घर पर पाकिस्तानी झंडा लगा होने का वीडियो वायरल हुआ। देखते ही देखते इलाके में यह चर्चा का विषय बन गया। इस बारे में पुलिस को भी सूचना मिल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने झंडा उतरवाया और अलीगंज निवासी रईस (45) और उसके बेटे सलमान (25) को पुलिस ने घर पर पाकिस्तानी झंडा लगाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा किया दर्ज
मुरादाबाद में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पाकिस्तान के झंडे को घर से उतरवा दिया है। घर के मालिक कपड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में SSP हेमराज मीणा ने जानकारी दी
उन्होंने बताया कि मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर अलीगंज का है। कपड़े का काम करने वाले रईस पुत्र रशीद के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर नेफा चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार ने मौके पर जाकर देखा तो घर पर पाकिस्तान का झंडा फहरा रहा था। जांच में पता चला कि रईस और उसके बेटे सलमान ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया है। पुलिस ने तुरंत पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को घर की छत से उतरवा दिया। मौके से ही रईस और उसके बेटे सलमान को अरेस्ट कर लिया गया। SSP ने बताया कि चौकी इंचार्ज की ओर से दोनों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कराया गया है।
खुफिया एजेंसियां मौके पर पहुंची
घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा होने की बात देखते ही देखते आग की तरह फैल गई। पुलिस के साथ अन्य एजेंसी को भी इसकी खबर हो गई। पुलिस और एलआईयू के अलावा अन्य एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गईं। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। SP देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार को पिता-पुत्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मुरादाबाद में घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगा होने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। इस मामले के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।