अल्मोड़ा के प्रशांत बोरा की चमकी किस्मत, Dream-11 पर टीम बनाकर जीते 1 करोड़ रुपए

0
2433
Prashant of Almora won Rs 1 crore by forming a team on Dream 11
Prashant of Almora won Rs 1 crore by forming a team on Dream 11
Advertisement

Dream11 एक ऐसा ऑनलाइन गेमिंग एप है. जिसने कई युवाओं के करोड़पति बनने के सपने को रातों-रात पूरा किया है.जी हां उत्तराखंड का एक और युवा Dream 11 पर अपनी टीम बनाकर रातों रात करोड़पति बन गया। हालांकि इस खेल में हर बार सभी के साथ ऐसा नहीं होता है लेकिन जिसकी भी किस्मत चमकती है वो करोड़पति जरुर बन जाता है।

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के धारानौला निवासी प्रशांत बोरा ने Dream11 पर अपनी टीम बनाकर अपने करोड़पति बनने के सपने को साकार किया है। आपको बता दे प्रशांत 2017 से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे हैं। और वो अब तक 806 कॉन्टेस्ट खेल चुके हैं लेकिन इस बार किस्मत ने उनका साथ दे दिया और वो करोड़पति बन गए हैं।

प्रशांत ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई और उनकी टीम 8 वे नंबर पर आयी और वो एक करोड़ रुपए जीत गए।प्रशांत ने अपनी टीम मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच में बनाई थी जिसमे उन्होंने बुमराह को अपना कप्तान और ओमरज‌ई को उप कप्तान बनाया था।

जैसे ही उनके घरवालों को इस बात का पता चला परिवार वाले भी काफी खुश है ओर वहीं गांव के लोग प्रशांत को 1 करोड़ रुपए जीतने के लिए बधाई दे रहे है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here