उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से एक खुशी की खबर है। बता दे की dream11 पर टीम बनाकर रुद्रप्रयाग में रहने वाले एक दुकानदार ने 1करोड़ रुपए जीत लिए।Dream11 एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां क्रिकेट मैच के दौरान मैच खेलने वाले प्लेयर की टीम टीम बनाई जाती है जिसमें जितने पर इनाम के तौर पर धनराशि मुहैया करवाई जाती है बीते मंगलवार को रुद्रप्रयाग के रहने वाले एक दुकानदार रविंद्र नेगी ने भी dream11 पर अपनी किस्मत आजमाई।
जहां पाकिस्तान सुपर लीग के अंतर्गत टीम मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर के बीच मैच खेला गया जिसमें रविंद्र नेगी ने भी dream11 पर अपनी टीम बनाई थी उनकी टीम को पहला स्थान प्राप्त हुआ और वे 1करोड़ रुपए इनामी राशि के रूप में जीत गए सोशल मीडिया पर राज्य के इस युवा ने खूब धूम मचा रखी है लोगों द्वारा युवक को बधाइयां दी जा रही है
युवा के आसपास के क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है।बता दे कि मैच के दौरान लाहौर कलंदर की टीम ने 175 रन बनाए जबकि मुल्तान सुल्तान टीम 174 ही रन बना पाए। और 1 रन से लाहौर कलंदर की टीम की जीत हुई।