चमोली के सीक गांव में भालू के हमले से चरवाहा घायल, श्रीनगर चिकित्सालय में भर्ती

0
0
Shepherd injured in bear attack in Sik village of Chamoli, admitted to Srinagar hospital
Shepherd injured in bear attack in Sik village of Chamoli, admitted to Srinagar hospital
Advertisement

नंदानगर घाट ब्लाक के अंतर्गत सीक गांव में गुरुवार शाम को जंगल में बकरियां चराने गए व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में मोहन सिंह (48) पुत्र स्वर्गीय खिलाफ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों ने बताया कि मोहन सिंह रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की ओर गए थे।बताया कि शाम को जब वे बकरियों को घर लेकर आ रहे थे तो इसी दौरान झाड़ियों में छिपे भालू ने उन पर पीछे से हमला कर दिया।जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने शोर मचाकर भालू को भगाया और तुरंत गांव में सूचना पहुंचाई।

घटना स्थल गांव से करीब नौ किलोमीटर दूर होने के कारण ग्रामीणों को वहां तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल मोहन सिंह को स्वास्थ्य समुदाय केंद्र नंदानगर घाट पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उनके सिर और शरीर पर गहरे घावों का उपचार किया। चिकित्सकों ने मोहन सिंह को तत्काल बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया।फिलहाल उनका उपचार श्रीनगर बेस अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। स्थलीय निवासी कुंवर सिंह ने वन विभाग से ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने और वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here