खबर उत्तराखंड की टिहरी जनपद से है जहां की रहने वाले युवक ने अमेरिका की रहने वाली लड़की से शादी रचाई ।पहाड़ी लड़के का अमेरिकी लड़की से शादी रचाना पहाड़ में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों ने युवक और युवती की शादी की खूब सराहना की और ढेर सारा प्यार दिया ।
मूल रूप से टिहरी जनपद के चंबा ब्लॉक के आराकोट के रहने वाले विकास रावत ने अमेरिकन लड़की फ्रेंचिस्का से हिंदू रीति रिवाज से शादी की जिसके बाद से यह खबर खूब चर्चा में है साथ ही हिंदू रीति-रिवाज से अमेरिकन लड़की से अपने पहाड़ में शादी करने के फ़ैसले से शादी को खूब सराहा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक टिहरी के रहने वाले विकास रावत अमेरिका में होटल में नौकरी करते हैं ।जहां में मैनेजर के पद पर हैं वहीं अमेरिकन लड़की फ्रेंचिस्का अमेरिका में ही मेडिकल की पढ़ाई कर रही है
विकास और फ्रेंचिस्का के बीच प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया बीते 16 नवंबर को फ्रेंचिसका और उसके परिजन टिहरी पहुंचे जहां हिंदू रीति रिवाज से शादी कर दोनों शादी के बंधन में बंध गए। फ्रेंचिस्का का कहना है कि वह भारतीय रीति रिवाज और हिंदू संस्कृति के प्रति आस्था और झुकाव महसूस करती है । सभी रस्में निभाने के बाद विकास और फ्रेंचिस्का वापस अमेरिका लौट चले गए हैं।
Tehri News: अमेरिकन डाक्टर को पसंद आई भारतीय संस्कृति, उत्तराखंड के युवक से हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादीhttps://t.co/E9Zn7uDklh#uttarakhandnews, @JagranNews pic.twitter.com/CaQaTa5Cha
— Sunil Negi (@negi0010) November 22, 2022
जहां आज भारतीय संस्कृति को छोड़कर भारत के लोग बाहरी अन्य देश की संस्कृति को अपना रहे है ।वहीं विदेश में रहने वाले विदेशी लोगों को भारतीय संस्कृति में खासा लगाव देखने को मिलता है ।