उत्तराखंड सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर आगे बढ़ रही है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कई बार इस मुद्दे के बारे में बात की है और अपने मंत्रियों को चेताया है लेकिन फिर भी, राज्य में भ्रष्टाचार के मामले समय-समय पर सामने आते हैं। गरीबों को मानसिक और आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जाता है।
बता दें कि इसी बीच कुमाऊं से एक गंभीर मामला सामने आया है। कुमाऊं विजीलेंस दल ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की है बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा में एक अधिकारी को विजीलेंस की टीम द्वारा तकरीबन 10000 रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है यह कार्रवाई की गई है. इस कार्यवाही को एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा की गई है।
वहीं अभी कुछ समय पहले भी विजीलेंस की टीम ने एक हलद्वानी के रजिस्ट्रार को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था