
हल्द्वानी: जहां जमाना टेक्नोलॉजी की राह में आगे की ओर तेजी के साथ बड़ रहा है तो वही साथ ही साथ कई विभाग भी इसके साथ साथ आगे चल रहे है। वही प्रदेश के बिजली विभाग ने भी इस पहल में पुराने मीटर हटाकर नए मीटर लगाने की योजना बनाई है।
जानकारी के लिए बता दे की पुराने बिजली मीटरों को बदलकर नए स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सरकार ने 6.55 लाख उपभोगताओं को इस योजना में शामिल करने का फैसला लिया है। अडानी समूह की कंपनी से ऊर्जा विभाग द्वारा अनुबंध किया गया, जिसके तहत कंपनी ने उपभोगताओं के घरों पर सर्वेक्षण का कार्य भी शुरू कर दिया है जिसके बाद ही स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
हालांकि हल्द्वानी शहर के कुछ उपकेंद्रों में नए स्मार्ट वितरण मीटर लगा दिए है। स्मार्ट मीटर में। उपभोक्ताओं को हर माह रीडिंग लेने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह मीटर प्रीपेड प्रणाली पे काम करेगा। जिस प्रकार मोबाइल रिचार्ज किए जाते है उसी प्रकार उपभोक्ता स्मार्ट मीटर को भी घर बैठे रिचार्ज कर पाएंगे तथा अपने मीटर का सारा हिसाब अपने मोबाइल से ही देख पाएंगे।
उपभोक्ता अपने मोबाइल में एप के जरिए सबकुछ देख पाएंगे साथ ही रिचार्ज खत्म होने पर उपभोक्ताओं को एसएमएस अलर्ट भी जारी किया जाएगा। उपभोक्ताओं को रिचार्ज खत्म होने पर दुबारा रिचार्ज करने के लिए 48 घंटे यानी दो दिन का समय दिया जायेगा। इस स्मार्ट मीटर में मोबाइल की ही भांति सिम कार्ड लगाया जाएगा जिसके लिए कुमाऊं क्षेत्र में एयरटेल के साथ अनुबंध किया गया है।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, मंडल में 20 हजार घरों का सर्वे पूरा होने के बाद मीटर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। जिसमे उपभोक्ता घर बैठे ही रिचार्ज कर पाएंगे। यह ऐप उपभोक्ता द्वारा गूगल प्ले स्टोर तथा एप स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकेगा।