उत्तराखंड पुलिस के इस जवान ने ड्रीम11 में जीती डेढ़ करोड़ की रकम

0
12
This jawan of Uttarakhand police won the amount of 1.5 crore in Dream11
This jawan of Uttarakhand police won the amount of 1.5 crore in Dream11
Advertisement

जबसे आईपीएल का सीजन शुरू हुआ है तब से देश के कई युवा फेंटेसी एप्स में टीम बनाकर रातों रात करोड़पति बन गए हैं. उत्तराखंड राज्य के कई युवाओं ने भी फेंटेसी एप dream11 में टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं. इसी से मिलती-जुलती एक और खबर उत्तराखंड राज्य से सामने आ रही है. उत्तराखंड पुलिस के 40 पीएससी मैं तैनात मनोज कोहली ने dream11 फेंटेसी एप में टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि जीत ली है. मनोज कोहली फिलहाल देहरादून में है. मनोज कोहली की इस उपलब्धि से उनके पूरे परिवार वह विभाग में हर्ष का माहौल है और उनके सभी सहकर्मी उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं.

आपको बता दे मनोज कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में अपनी टीम बनाई थी जहा मनोज की बनाई टीम पहले स्थान पर आई और मनोज डेढ़ करोड़ रुपए की धनराशि जीत गए।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here