सुबह हो या शाम, उत्तराखंड में बरसेगा आसमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

0
2
uttarakhand weather news today
uttarakhand weather news today
Advertisement
अगले तीन दिनों में राज्य के सभी हिस्सों से मानसून की विदाई होनी संभावित है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश के थमने से तापमान में वृद्धि देखी जा रही है, जिसके चलते गर्मी बढ़ने लगी है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के अधिकतर जिले बारिश थमने के बाद गर्मी से तपने लगें हैं. लोग दिन-रात उमसभरी गर्मी से परेशान हैं.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई प्रिडिक्शन रिपोर्ट के मुताबिक  बीते 24 सितंबर से दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश के कुछ हिस्सों से वापस जा चुका है. अब दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की रेखा 37.5°N/73°E रामपुर बुशहर, हरिद्वार, मुरादाबाद, इटावा, बंसवाडा, वलम, वि‌द्यानगर, वेरावल, 20.5″N/69°E से गुजर रही है लेकिन अगले 2 दिनों में उत्तराखंड के कुछ और भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियों अनुकूल बन रहीं हैं.

आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, आज (शुक्रवार)  राज्य के उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने और गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. देहरादून में आज आसमान  साफ़ से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है जबकि कुछ क्षेत्री में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है. आज देहरादून का  अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस औऱ न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस  बने रहने की संभावना है.
Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here