ऋषभ पंत के एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने, बचाने के बजाए सड़क पर गिरे पैसे उठाने लगे लोग

0
10408
Video of Rishabh Pant's accident surfaced, instead of saving people who fell on the road started collecting money
Video of Rishabh Pant's accident surfaced, instead of saving people who fell on the road started collecting money (Image Credit: Social Media)

उत्तराखण्ड में बड़ा हादसाः डिवाइडर से टकराई क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार! जलती कार के शीशे तोड़ निकले बाहर, मदद के बजाए नोट उठाने लगे लोग देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत आज सुबह सड़क हादसे में बाल-बाल बचे।

आज सुबह रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के मोड़ पर उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और वह पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले। उन्हें सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है।

उन्हें इलाज के लिए रुड़की से देहरादून ले जाया गया है। यहां के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट किया जाएगा। पंत अकेले घर जा रहे थे।

डॉक्टर सुशील नागर ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे। घटना के बाद सारे रुपए सड़क पर बिखरे पड़े थे। वे वहां तड़पते रहे लेकिन इस दौरान कुछ लोग ऋषभ की मदद करने के बजाय नोट अपनी जेबों में भरने और वीडियो बनाने में मशगूल हो गए

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here