मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर इसे हादसा बताकर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया. करीब 18 दिन बाद चार साल के बेटे ने पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बच्चे की बातों के आधार पर महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया
पनिहार थाना क्षेत्र के धरोली गांव निवासी मीरा (23) नामक महिला का अपने जीजा पुत्तू (22) से अवैध संबंध था। मीरा जब भी अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाती तो सबसे पहले दूध में नींद की गोलियां मिलाकर अपने पति शिवराज यादव (25) को पिलाती थी. जब उसका पति गहरी नींद में सो जाता तो वह अपने प्यारे देवर को बुलाती और उसके साथ मौज-मस्ती करती. 27 सितंबर को भी महिला ने अपने पति को दूध में नींद की गोलियां पिलाकर सुला दिया और अपने प्रेमी को बुला लिया. लेकिन उस दिन महिला के पति को सिर्फ एक गोली की वजह से गहरी नींद नहीं आई.
पति को करंट लग गया
उसी समय जब महिला अपने देवर के साथ रंगरलियां कर रही थी तो उसका पति जाग गया. जब पति ने अपनी पत्नी को देवर की बाहों में देखा तो वह आगबबूला हो गया और विरोध दर्ज कराया. लेकिन मीरा ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पहले अपने पति के हाथ-पैर बांध दिए और फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद दुष्ट पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बिजली के तार से तब तक करंट दिया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
घटना को 4 साल का बेटा देख रहा था
खास बात यह है कि जब यह सब घटना हो रही थी, तब मौके पर शिवराज का 4 साल का बेटा भी मौजूद था. शिवराज के पिता की शिकायत और बेटे के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता ने जताई थी शंका
एडिशनल एसपी अमृत मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवराज के पिता को अपने बेटे की मौत सामान्य नहीं लग रही है, इसलिए उन्होंने संदेह जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसे शक है कि उसकी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके बेटे की हत्या कर दी है.